मंइयां सम्मान योजना अंतर्गत
लाभुकों के बीच सम्मान राशि की
तीसरी किस्त का हस्तांतरण प्रारंभ
समाहरणालय में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण
लाभुकों ने गुमला के विशुनपुर से मंइयां सम्मान यात्रा का देखा लाइव स्ट्रीमिंग
लाभुकों ने बताया सम्मान राशि का कर रहे सदुपयोग
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मंइयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच सम्मान राशि की तीसरी किस्त का हस्तांतरण प्रारंभ हो गया है। आज दिनांक 08 अक्टूबर 2024 को समाहरणालय स्थित कमरा संख्या 207 में आयोजित कार्यक्रम में लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सदर, रांची श्री उत्कर्ष कुमार, सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी, रांची श्री आदित्य पांडेय एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री रवि शंकर मिश्रा ने लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान लाभुकों ने गुमला के विशुनपुर से मंइयां सम्मान यात्रा के लाइव स्ट्रीमिंग को भी देखा। योजना अंतर्गत खाते में सीधे हस्तांतरित की जा रही सम्मान राशि के उपयोग को लेकर भी लाभुकों ने अपने-अपने अनुभव साझा किये। लाभुकों द्वारा बताया गया कि वो सम्मान राशि का इस्तेमाल बच्चों के स्कूल फी, शिक्षा और इलाज में कर रहे हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची श्री उत्कर्ष कुमार ने कहा कि यह योजना महिला सशक्तिकरण को समर्पित है, महिलाओं के सशक्त होने से परिवार, गांव, शहर और राज्य सशक्त होता है। उन्होंने कहा कि आप सम्मान राशि का समुचित उपयोग करें और आगे बढ़ें।
सहायक समाहर्त्ता-सह-सहायक दंडाधिकारी, रांची श्री आदित्य पांडेय ने कहा कि योजना का लाभ उस हिस्से को मिल रहा है जो चाहता है कि समाज का चौमुखी विकास हो, उन्होंने योजना को महिला सशक्तिकरण का जीवंत उदाहरण बताया।
0 Comments