18 साल में 25 बार पत्नी ने छोड़ा घर, पति ने एसएसपी से क्या लगाई गुहार

18 साल में 25 बार पत्नी ने 

छोड़ा घर, पति ने एसएसपी

 से क्या लगाई गुहार



बरेली। किला क्षेत्र निवासी अफसर अली, जो दिल्ली में टैक्सी ड्राइवर हैं, ने एसएसपी कार्यालय में पहुंचकर अपनी पत्नी रूबी खान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी ने 18 साल की शादीशुदा जिंदगी में 25 बार घर छोड़ा और हर बार पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई। अफसर का कहना है कि इस वजह से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
अफसर अली ने बताया कि 2006 में उनकी शादी रूबी खान से हुई थी। शुरुआती कुछ साल सब ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे उनकी पत्नी ने छोटी-छोटी बातों पर विवाद करना शुरू कर दिया। पिछले 18 वर्षों में वह 25 बार घर छोड़कर अपने मायके चली गई और हर बार झूठे आरोप लगाकर थाने में शिकायत दर्ज कराती रही।
अफसर ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न और खर्च की मांग का केस दर्ज कर रखा है। इसके कारण उन्हें बार-बार दिल्ली से बरेली कोर्ट आना पड़ता है। उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली में टैक्सी चलाकर जो भी कमाता हूं, वह कोर्ट-कचहरी के चक्कर में ही खत्म हो जाता है। मेरी पत्नी मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रही है।”
अफसर अली के तीन बच्चे हैं: अरमान, अलीना, और अनमता। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश से उनकी पत्नी ने अलीना की कस्टडी ले ली थी। लेकिन अक्टूबर 2023 में अलीना ने नोएडा से अपने पिता को फोन कर बताया कि उसकी मां ने उसे घर से निकाल दिया है।
अफसर का कहना है कि उनकी पत्नी हर बार नई समस्याएं खड़ी कर देती है और झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पर मजबूर करती है। उन्होंने एसएसपी अनुराग आर्य से गुहार लगाई कि उनकी पत्नी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा,
“शिकायत के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। आरोपों की सत्यता की पुष्टि के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।”

Post a Comment

0 Comments