स्वामी विवेकानंद के आदर्शों
पर संचालित विवेकानंद विद्या
मंदिर कुंदरी ने एक अलग
पहचान स्थापित किया है
स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर संचालित विवेकानंद विद्या मंदिर कुन्दरी अपने अलग शिक्षण व्यवस्था से पहचान बनाती जा रही है। आज 25 दिसम्बर को विद्यालय परिसर में बड़े हर्सोल्लास के साथ तुलसी पूजन मनाया गया। साथ ही तुलसी पूजन क्यो मनाई जाती है, इसके क्या फायदे हैं इसे विस्तृत रूप से छात्रों को बताई गई। तुलसी भगवान विष्णु को अति प्रिय मानी गई है, यही कारण है कि विष्णु जी की पूजा में तुलसी का मुख्य रूप से इस्तेमाल किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, तुलसी के पौधे में धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। ऐसे में रोजाना तुलसी की पूजा करने वाले साधक पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ साथ श्री योग वेदांत सेवा समिति के राकेश रंजन, भोला सिंह, गोविंद विश्वकर्मा सहित कई अन्य नागरिक उपस्थित रहें।
0 Comments