चतरा सांसद काली चरण मुंडा को नेता आशुतोष मिश्रा ने ट्रक मालिकों की व्यथा से अवगत कराया

चतरा सांसद काली चरण 

मुंडा को नेता आशुतोष मिश्रा

 ने ट्रक मालिकों की व्यथा

 से अवगत कराया



चतरा जिला अंतर्गत टंडवा में संचालित आम्रपाली परियोजना क्षेत्र के ट्रक वाहन मालिकों की व्यथा से संघ नेता आशुतोष मिश्रा ने चतरा सांसद काली चरण सिंह को कराया अवगत। उन्होंने पत्र सौंपकर कोयले की ढुलाई में चतरा डीएमओ के असामान्य समय निर्धारण से हो रही परेशानी पर शीघ्र समुचित संज्ञान लेने का किया आग्रह। बता दें, वाहन मालिक डीएमओ चालान में निर्धारित कम समय में हीं गंतव्य तक जाने की बाध्यता पर पूर्व में जता चुके हैं घोर नाराज़गी। जोरदार आंदोलन से पूर्व सकारात्मक पहल होने के हर संभावनाओं पर काम कर रहा है वाहन मालिक संघ। बता दें, कोल प्रबंधन व प्रशासन को कुछ दिनों पूर्व हीं दिया जा चुका है बड़े आंदोलन करने की चेतावनी।

Post a Comment

0 Comments