अरमान मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट का हुआ समापन
टीम बी बनी विजेता
सतबीर रजक (आईएएस ) ने विजेता टीम तो ट्रॉफी देकर सम्मानित किया प्रणव कुमार बब्बू ने मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट, शुभनारायण दत्त ने मैन ऑफ़ टूर्नामेंट को ट्रॉफी दिया
राँची: आज दिनांक 23 दिसंबर दिन सोमवार 2024 को अपराह्न 3 बजे झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा मैदान में गुरुकुल क्रिकेट एकेडमी एवं अरमान और सुधा और अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अरमान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन। 2 सप्ताह से 6 टीमों के बीच चल रही इस टूर्नामेंट में आज टीम बी और टीम सी के बीच फाइनल मैच खेला गया। टीम बी ने टीम सी को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम सी ने 103 रन 14 ओवर में बनाया जिसका मुकाबला करते हुए टीम सी ने महज 12.1 ओवर में 104 बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ़ द मैच हिमांशु,मैन ऑफ़ द सीरीज अमन नाथ, बेस्ट बैट्समैन सद्दाम, बेस्ट विकेट कीपर अर्पित, एवं इमर्जिंग प्लेयर, सूरज, स्पर्श, विवेक एवं वेदांत रहे।
विजेता टीम को प्रसिद्ध मुख्य अतिथि सतवीर रजक एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रणव कुमार बब्बू एवं सुधा और अरमान मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शुभनारायण दत्त ने सभी विजय प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर गुरुकुल क्रिकेट अकादमी के कोच रूपेश कश्यप में सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगे भविष्य में और अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सतबीर रजक प्रणव कुमार बब्बू, शुभनारायण दत्त, रूपेश कश्यप, धनंजय, शेख बदरुद्दीन, अजय साहू, अंशु समेत अन्य विशिष्ट अतिथि एवं क्रिकेट अकादमी के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
0 Comments