02 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया

 

02 वर्षीय गुमशुदा बच्ची को

 सकुशल बरामद कर उसके 

परिजनों को सुपुर्द किया गया


प्रयागराज। थाना पूरामुफ्ती पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक 02 वर्षीय बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ कर लावारिश हालत में भटक रही है। उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बच्ची को सुरक्षार्थ पुलिस संरक्षण में लिया गया तथा बच्ची के परिजनों को खोजने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम द्वारा बच्ची की मां श्रीमती पार्वती देवी पत्नी यशवंत सिंह निवासी इस्माइलपुर कोटवा ठाणे को तलाश कर उन्हें उनकी बच्ची सकुशल सुपुर्द की गई। गुमशुदा बच्ची से मिलकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा उनके द्वारा कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस के सार्थक प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।

Post a Comment

0 Comments