मोहर्रम 2025 का जुलुस निकालने का निर्णय

मोहर्रम 2025 का जुलुस 

निकालने का निर्णय



मोहर्रम जुलूस पूरे अकीकत व मोहब्बत और गाइडलाइन के हिसाब से निकल जाएगा

रांची : सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी की एक अहम बैठक आज दिनांक 24 जून 2025 को मेन रोड मधुबन मार्केट में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। बैठक वर्ष 2025 के मुहर्रम का जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया। कमिटी के सरपरस्त मो. सईद की सरपरस्ती व कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी की अध्यक्षता में हुई। दोनों प्रमुख खलीफा क्रमशः धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा मो. महजूद के साथ दोनों अखाड़े के अधीन आने वाले तमाम क्षेत्रीय खलीफा एवं पदाधिकारी, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण बैठक में मुख्य रूप से शामिल हुए। सर्वसम्मति से इस वर्ष 2025 के मुहर्रम का जुलूस पूरे अकीदत व एहतराम से तथा आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ निकाले जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मुहर्रम का चांद नजर आ जाने के बाद मुहर्रम से सम्बंधित तमाम कार्यक्रम पूर्व की तरह प्रत्येक अखाड़े व इमामबाड़े में आयोजित किए जाएंगे। एवं इस वर्ष के मुहर्रम को सफल बनाने हेतु प्रत्येक अखाड़ा धारियों के लिए गाईड लाईन भी जारी कर दिया जाएगा। यह भी निर्णय लिया गया कि मुहर्रम के जुलूस की सफलता के लिए दोनों प्रमुख खलीफा अपने अपने नेतृत्व में अपने क्षेत्रीय खलीफाओं एवं पदाधिकारियों के साथ अपने क्षेत्रीय स्तर पर बैठक कर लेंगे। शमश नौजवान अखाड़ा के राजा अय्यूब खान ने कहा कि इस वर्ष का मुहर्रम का जुलूस ऐतिहासिक होगा। श्री अय्यूब ने कहा कि भाईचारगी के माहौल में, हिंदू मुस्लिम एकता को मजबूत करने कि दिशा में कार्य किया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के सरपरस्त मो. सईद, अध्यक्ष जावेद गद्दी, धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली पप्पू गद्दी, इमाम बख्श अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो. महजूद, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, प्रवक्ता मो. इसलाम, उपाध्यक्ष मो.आफताब आलम, मो. तौहीद, मासूम गद्दी, अब्दुल कादिर रबानी,सजाद इदरीसी,मो.एकराम,मंसूर चिश्ती, महबूब आलम,जमील गद्दी,गुड्डू राजा,रोजन गद्दी, करीम खान, परवेज आलम, शाहिद अय्यूबी, मो. शोएब,मो. हसन, शफीक भाई, गुलाम रसूल, मेराज अशरफी,मो. सरवर,मो. कलाम, शफीक खलीफा, अब्दुल आरिफ, इबरार गद्दी सहित अनेक गणमान्य खलीफा एवं पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे। बैठक का संचालन महासचिव अकीलुर्रहमान एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता मो. इसलाम ने किया।

Post a Comment

0 Comments