उपायुक्त राँची के पास आए चापानल की शिकायत, मुखिया के पास सीधे प्राप्त शिकायत, एप के माध्यम से प्राप्त शिकायत एवं अबुआ साथी से प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चापानल की मरम्मति की गई

 

उपायुक्त राँची के पास आए 

चापानल की शिकायत, मुखिया 

के पास सीधे प्राप्त शिकायत, एप 

के माध्यम से प्राप्त शिकायत एवं 

अबुआ साथी से प्राप्त शिकायत पर

 कार्रवाई करते हुए चापानल

 की मरम्मति की गई




उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार खराब चापानलों की मरम्मती

रांची जिला के कुल-11 प्रखंडों में खराब कुल - 1774 चापानल की मरम्मती कि गई

अब तक राँची जिला के 18 प्रखंडो में अब तक- 3388 चापानल की मरम्मती हो चुकी हैं

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार रांची जिला के ग्रामीण क्षेत्र में खराब पड़े चापानलों की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है।

उपायुक्त राँची के पास आए चापानल की शिकायत, मुखिया के पास सीधे प्राप्त शिकायत, एप के माध्यम से प्राप्त शिकायत एवं अबुआ साथी से प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चापानल की मरम्मति की गई।

जिसमें दिनांक-01 मार्च से 31 मई 2025 को रांची जिला के कुल-11 प्रखंडों

(1) नामकुम- 248

(2)कांके- 279

(3) बेड़ो- 126

(4) ईटकी- 69

(5) लापुंग- 125

(6) रातु- 98

(7) नगड़ी- 68

(8) मांडर- 174

(09) चान्हो- 184

(10) बुढ़मू- 256

(11) खलारी- 147

कुल- 1774 चापानल की मरम्मती की गई। अब तक राँची जिला के 18 प्रखंडो में अब तक- 3388 चापानल की मरम्मती हो चुकी हैं।

आपको बताएं कि उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजंत्री ने गर्मी में लोगों को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े इसे लेकर जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खराब पड़े चापानलों की जल्द से जल्द मरम्मती के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, पूर्वी एवं पश्चिमी को इस संबंध में विशेष दिशा- निर्देश दिया गया है। साथ ही शहरी क्षेत्र में पानी टैंकर से प्रभावित इलाकों में जलापूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश भी जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments