कुल्हाड़ी शाह बाबा
दरगाह / कर्बला में उर्स / ग़ुस्ल
आज 27,जुलाई को पूरे यक़ीदय के साथ मोहर्रम महीने की पहली तारीख को हर साल की भांति पूरे यक़ीदत के साथ उर्स मनाया जा रहा है जो यौमे आशूरा मोहर्रम की 10 तारीख तक चलेगा आज शाम 05 दरगाह शरीफ में कुरानखानी का आयोजन किया गया मदरसा इस्लामी मर्कज़ के छात्रों एवं यक़ीदत मंदों द्वारा कुरआन की तिलावत की गई । साथ ही नारे तकबीर और नारे रिसालत के साथ दरगाह कुल्हाड़ी शाह बाबा (र0) दरगाह/ कर्बला में मो सईद के सरपरस्ती में शाही सन्दल गुलाब जल से ग़ुस्ल दिया गया ,परचम लहराया ,चादर पेश किया
दरगाह में सलातो सलाम पेश करते हुए मुल्क ,और प्रदेश की खुशहाली,अमन सलामिति की दुआ मांगी गई दरगाह कमिटी के महा सचिव अकिलुर्रहमान खलीफा मो महजूद,जावेद गद्दी,सदर सेन्ट्रल मोहर्रम कमिटी मो इस्लाम प्रवक्ता,मो तौहीद सचिव,डॉ एम हसनैन,अफताब आलम उपाध्यक्ष,परवेज़ बबलू,जाहिद रज़ा,हैदर गद्दी,मो शफिक मिस्त्री,मो इकबाल रिज़वी,,खादिम जाहिर,अब्दुल मन्नान,मो इबरार,शोएब खान ,मो नईम टेलर, कारी अयूब रिज़वी,शहर काजी मसूद फरीदी,मुफ़्ती जमील साहेब,अनूप साहू,ब्रिज मोहन,मौलाना नूर मोहमद,मौलाना निज़ाम,मो नवाब,आदि बड़ी तादात में यक़ीदत मन्द दरगाह में हाज़िर होकर अपने अपने हजातों ,अपने नेक खहिशतों के लिए बाबा के दरगाह ,और शोहदये कर्बला के वसीले ,सदके से पाक परवर दिगार से दुआ मांगी।
0 Comments