कोयंबतूर में आयोजित 4th
नेशनल पारा थ्रो बॉल
चैंपियनशिप 2025 का टीम घोषित
आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोराबादी रांची के कबड्डी इंडोर स्टेडियम में राज्य स्तरीय यानी झारखंड टीम के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया था इस आयोजन में दोनों ही वर्ग (पुरुष एवं महिला) के विभिन्न खिलाड़ियों ने भाग लिया और बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुजाता कछप जी मौजूद रहे उनकी मौजूदगी में खिलाड़ियों का चयन किया गया जो निम्न है पुरुष वर्ग में सनोज महतो( कप्तान), मुकेश कंचन, पवन लकड़ा, मुकेश कुमार, भोला लकड़ा, चंदन लोहरा, विपिन कुमार, कमलेश उरांव, राकेश रंजन, प्रमोद कुमार, जेम्स लकड़ा, परशेंद इंद, राजू महतो, राजेश मेहता
महिला वर्ग में महिमा उरांव (कप्तान), प्रतिमा तिर्की, संजुक्ता एक्का, असुंता टोप्पो, अनीता तिर्की, तारामणि लकड़ा, पुष्पा मिंज, सरिता भूट कुमारी, सुनीता कुमारी, शकुंतला लकड़ा, पूनम कुमारी, जयश्री कुमारी, ये सभी खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता कोयंबटूर तमिलनाडु में 22 अगस्त से 24 अगस्त 2025 से तक आयोजित होने वाला है। खिलाड़ियों ने कहा कि इस बार फिर पूर्व की भांति हमारा झारखंड टीम स्वर्ण लेकर अपना राज्य लौटेंगे। सभी खिलाडियों को सचिव सरिता सिन्हा, अध्यक्ष राहुल मेहता , उपाध्यक्ष पत्रस तिर्की ने सुभकामनाये दिये

0 Comments