विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक

विधि-व्यवस्था संधारण 

सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं 

को लेकर समीक्षात्मक बैठक


उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक

संबंधित पुलिस प्रशासनिक पदाधिकारियों को उपायुक्त द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 01.07.2025 को विधि-व्यवस्था संधारण सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में डीआईजी-सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची श्री चंदन सिन्हा,अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक (नगर) श्री अजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक (यातायात) सहित अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में उपायुक्त-सह-ज़िला दंडाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिला में विधि व्यवस्था संधारण की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। भू-माफियाओं द्वारा गैर मजरूआ एवं रैयती जमीन पर अवैध कब्जा पर लगाम लगाने एवं जमीन पर अवैध कब्जे के लिए रैयतों को फर्जी मामलों में फंसाए जाने के मामले संज्ञान में आने के बाद उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा उचित जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

Post a Comment

0 Comments