थाना जफराबाद पुलिस टीम द्वारा लूट की घटना में रेकी करने वाले वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

थाना जफराबाद पुलिस टीम

 द्वारा लूट की घटना में रेकी 

करने वाले वांछित अभियुक्त 

को किया गया गिरफ्तार



जौनपुर। 07 जुलाई 2025 को वादी मुकदमा विद्यमान सिंह पुत्र स्व0 वंशनारायण सिंह निवासी न्यू0 कालोनी जगदीशपुर थाना जफराबाद जनपद जौनपुर वादी की पत्नी टहलने के लिए जाते समय अज्ञात लूटेरो द्वारा असलहा दिखाकर वादी की पत्नी की सोने की चैन लूट लेने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर पर मु0अ0सं0 243/25 धारा 309(4) बीएनएस बनाम 02 अज्ञात अभियुक्तगण के पंजीकृत हुआ था।
गिरफ्तारी का विवरणः-
प्र भारी निरीक्षक मय हमराह उप निरीक्षक संजय कुमार मय पुलिस बल द्वारा कचगांव तिराहा पर अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे बातचीत के दौरान मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि लूट की घटना में शामिल अभियुक्त कही भागने के लिए हौज तिराहे पर बस का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर अहिरावीर बाबा मंदिर जगदीशपुर पर लूट की घटना को कारित करने में शामिल अभियुक्त को समय करीब 12.50 बजे पकड़ लिया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछतांछ का विवरणः-
अभियुक्त करन राजभर से पूछताछ करने पर बताया कि 06 जुलाई 2025 को लूट की घटना में मेरे द्वारा ही रैकी की गयी थी ।

Post a Comment

0 Comments