मुख्य विकास अधिकारी ने "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित" विषयक प्रभात-फेरी को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्य विकास अधिकारी ने

 "जल सुरक्षित तो कल सुरक्षित"

 विषयक प्रभात-फेरी को हरी 

झंडी दिखाकर किया रवाना





भूजल संरक्षण को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु सेल्फी प्वांइट पर प्रतिभागियों द्वारा ली गयी सेल्फी, हस्ताक्षर बोर्ड पर किये गये हस्ताक्षर

प्रयागराज। भूगर्भ जल के महत्व के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 16 जुलाई से 22 जुलाई-2025 के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को भूजल सप्ताह के शुभारंभ पर श्जल सुरक्षित तो कल सुरक्षितश् विषय बिन्दु पर केन्द्रित प्रभात-फेरी भूगर्भ जल विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग के तत्वाधान में चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क (कम्पनी बाग) से मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गयी जो हिन्दु हास्टल, मनमोहन पार्क, लक्ष्मी चौराहा होते हुए विकास भवन में समाप्त हुयी जिसमें भूगर्भ जल विभाग, लघु सिंचाई विभाग के कार्मिकों के अतिरिक्त राजकीय इण्टर कालेज के अध्यापक एवं छात्र तथा विभिन्न विभाग के कार्मिकों एवं स्वयं सेवी संगठनों ने प्रतिभाग किया। भूजल संरक्षण को प्रोत्साहन प्रदान करने हेतु भूगर्भ जल विभाग द्वारा विकास भवन में स्थापित करायी गयी सेल्फी प्वांइट पर प्रतिभागियों द्वारा सेल्फी ली गयी तथा हस्ताक्षर बोर्ड पर हस्ताक्षर किये गये।
भूजल संरक्षण हेतु रविशंकर पटेल, हाइड्रोलाजिस्ट, कुमार गौरव, सहायक अभियन्ता एवं अविरल सिंह, हाइड्रोलाजिस्ट द्वारा शपथ दिलायी गयी। सार्वजनिक स्थलों पर भूजल संरक्षण हेतु जनमानस में जागरूकता बढ़ाने के उदद्ेश्य से जल संरक्षण एवं संचयन से सम्बन्धित जानकारी दी गयी तथा पम्फ्लट, इत्यादि का वितरण किया गया। भूजल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक विभिन्न विभागों/संस्थानों द्वारा जल संरक्षण हेतु विशेष प्रयास एवं जनमानस के जल संरक्षण हेतु जागरूक करने पर बल दिया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments