पीएलएफएस का सर्वेक्षण देश में रोजगार बेरोजगारी की स्थिति का आकलन पांच वर्षों बाद कराया गया

पीएलएफएस का सर्वेक्षण 

देश में रोजगार बेरोजगारी 

की स्थिति का आकलन पांच

 वर्षों बाद कराया गया


प्रयागराज। पीएलएफएस का सर्वेक्षण देश में रोजगार बेरोजगारी की स्थिति का आकलन करने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय भारत सरकार एनएसओ द्वारा वर्ष 2017 में प्रारंभ किया गया। यह सर्वेक्षण वर्ष 2017 से पीरियाडिक आधार पर 5 वर्ष के अंतराल पर कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाए जाने के उद्देश्य से कृषि वि - निर्माण, सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे जैसे कई प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके राज्य के सकल घरेलू उत्पाद जीएसडीपी को वन ट्रिलियन डालर बनाया जाना है तथा साथ ही प्रमुख श्रम बाजार संकेतांको अर्थात श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर ) श्रमिक जनसंख्या अनुपात (डब्लू यूपी आर)और बेरोजगारी दर (यूआर) का अनुमान लगाना है। इसी उद्देश को क्रियान्वित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में माह 2025 से जून 2026 के मध्य लेबर फोर्स और एसयूएसई सर्वे कराया जा रहा है। जिससे जिला घरेलू उत्पाद का आकलन किया जा सकेगा। इस सर्वे का प्रशिक्षण एनएसएसओ क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज के अधिकारियों द्वारा दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण विकास भवन प्रयागराज के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। प्रशिक्षण में प्रयागराज मंडललीय जनपद - प्रयागराज फतेहपुर कौशांबी एवं प्रतापगढ़ के जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अर्थ एवं संख्या प्रभाग के उपनिदेशक श्रीमती मंजू, अशोक तथा अपर सांख्यकीय अधिकारी एवं समस्त सर्वेक्षणकर्ता तथा सुपरवाइजर भी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments