24 जनवरी को को पुराना विधान सभा सभागार में आदिवासी लोहरा समाज स्थगित

24 जनवरी को को पुराना विधान सभा सभागार 

में आदिवासी लोहरा समाज स्थगित



आगामी 24 जनवरी 2022 स्थान पुराना विधानसभा सभागार में सामाजिक संगठन आदिवासी लोहरा समाज केंद्रीय समिति की स्थापना दिवस झारखंड सरकार के कोविड-19 तीसरी लहर को देखते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित किया जाता है समाज के अध्यक्ष ठुमा तिर्की ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन को पालन करते हुए स्थापना दिवस सह पारिवारिक मिलन समारोह को स्थगित किया जाता है साथ ही रांची जिला के जितने भी प्रखंड अध्यक्ष हैं सभी से आग्रह किया है कि प्रखंड कमेटी का विस्तार का सूची केंद्र समिति के पास भेज दे आने वाले अप्रैल माह में एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा सभी जिला के अध्यक्ष से निवेदन किया गया है कि इस कार्य के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दे इस प्रेस विज्ञप्ति की जानकारी केंद्रीय समिति के मीडिया प्रभारी संजय लोहरा ने दी

Post a Comment

0 Comments