मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
के तहत जिला स्तरीय चयन
समिति की बैठक
अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों के ऋण स्वीकृति को लेकर विचार विमर्श
कुल 123 लाभुकों का ऋण समिति ने किया स्वीकृत
आज दिनांक 21 जनवरी 2022 को उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति हेतु जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में समिति ने अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक लाभुकों को ऋण स्वीकृति को लेकर विचार-विमर्श किया।
समिति ने अनुसूचित जाति/ जनजाति, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक के कुल 123 लाभुकों को ऋण स्वीकृति प्रदान की। अनुसूचित जनजाति के 37, अनुसूचित जाति के 06, पिछड़ा के 33, अल्पसंख्यक के 45 और दिव्यांग के 02 लाभुकों की ऋण स्वीकृति समिति द्वारा प्रदान की गई।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, महाप्रबंधक उद्योग विभाग एवं एलडीएम उपस्थित थे।
➡️ कोविड-19 का 💉अवश्य लें
➡️ अफवाहों से ↔️ रहें
➡️ कोविड-19 वैक्सीन ✅ है
➡️ 😷 का इस्तेमाल करें
➡️ कोरोना नियमों का पालन करें
➡️ 🤒 खांसी, सांस लेने में तकलीफ हो तो 👨🏻⚕️ से संपर्क करें
➡️ सफाई भी, 💊भी, कड़ाई भी-जीतेंगे कोरोना से 🥊 भी
0 Comments