त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022

त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022


चौथे चरण के मतदान को लेकर पोलिंग पार्टिया रवाना

सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों की हुई ब्रीफिंग


उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन और एसएसपी श्री सुरेन्द्र झा ने की ज्वाइंट ब्रीफिंग


आयोग के निदेशानुसार निर्भीक और निष्पक्ष मतदान के लिए दिए दिशा निर्देश


त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 अंतर्गत चौथे चरण (अंतिम चरण) के मतदान के लिये पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। पोलिंग पार्टियों के रवानगी से पहले उपायुक्त, रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों की जॉइंट ब्रिफिंग की। मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर पर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की। पदाधिकारियों द्वारा मतदान के सफल संचालन हेतुु सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग के दौरान उपविकास आयुक्त श्री विशाल सागर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नौशाद आलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री वीरेन्द्र चौबे उपस्थित थे।

चौथे चरण के मतदान में रांची जिला के पांच प्रखंड बुढ़मू, खलारी, मांडर, चान्हो और रातू प्रखंड में 27 मई 2022 को मतदान होना है। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस का पूर्णतः अनुपालन करते हुए ससमय मतदान प्रारंभ कराने एवं मतदान के दौरान विधि व्यवस्था से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 हेतु चौथे चरण के मतदान की तिथि 27 मई 2022 को निर्धारित है। मतदान प्रातः 7ः00 बजे से अपराह्न 3ः00 बजे तक संपन्न होगा। निष्पक्ष मतदान को लेकर व्यापक तैयारियाँ की गई हैं। ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने निर्भीक होकर निष्पक्ष एवं भेदभाव रहित मतदान कार्य संपन्न कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनकी सजगता एवं कार्यकुशलता पर सेक्टर के सभी मतदान केन्द्रों पर सुचारू मतदान संभव है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र एवं भयमुक्त चनाव कराना जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का लक्ष्य है।

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन ने मतदाताओं से एक बार फिर से अपील की है कि निर्वाचन कार्य में लगे पदाधिकारियों को सहयोग करें, ताकि निष्पक्ष निर्वाचन कार्य संपन्न कराने में कोई समस्या न हो।

वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र झा ने ब्रीफिंग के दौरान चुनाव कार्य में किसी तरह की असुविधा/समस्याएं तथा असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों की सूचना पर वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने में आपसी सहयोग एवं समन्वय आवश्यक है।


चौथे चरण का मतदान में महत्वपूर्ण आंकड़े

कुल मतदान केन्द्र- 1038

कुल मतदान भवनों की संख्या - 568

कुल मतदाता - 398420

मतदानकर्मी - 4152

सुरक्षाकर्मी - 7809

कलस्टर - 86

Post a Comment

0 Comments