रांची, नगरी थान क्षेत्र की घटना:
ट्रक और कार में टक्कर,
ट्रक चालक फरार
नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय रिंग रोड से विधान सभा की ओर जानेवाली रोड पर एक ट्रक और स्वीफ्ट कार के बीच दुर्घटना हुई, मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही वाहन रातु की ओर से आरही थी ट्रक लाल गुटवा ब्रिज के नीचे जाने के लिए यु टर्न लेने के दौरान पीछे से तेज गति से आ रही स्वीफ्ट कार JH01BH5266 पीछे से ट्रक को टक्कर मारी मारी और पुरा कार छतिग्रस्त हो गई, मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ट्रक ले कर फरार हो गया।

0 Comments