"आज भी मूलभूत सुविधाओं से
वंचित हैं राजधानी रांची के लोग
झारखंड बने हुए हो गए 22 साल
मगर जनता है बेहाल"
"आदित्य विक्रम जयसवाल आपके द्वार"
"लोगों की मूलभूत सुविधाओं के लिए अगर सरकार में रहकर भी संघर्ष करना पड़ा और लड़ाई लड़ना पड़ा तब भी हर कांग्रेसी लड़ाई लड़ेगा"
रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जासयवाल की अगुवाई में आज चुटिया स्थित वार्ड 13 धुमसा टोली में "आदित्य विक्रम जयसवाल आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत जनसमस्याओं को सुना गया। इस मौके पर आमजनों ने ज्वलंत जन मुद्दों से अवगत कराते हुए समाधान करने का अपील किया।
इस मौके पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जासयवाल ने कहा कि "आदित्य विक्रम जयसवाल आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत आज वार्ड 13 में कार्यक्रम हुआ। इसमें बिजली, पानी, सड़क, साफ-सफाई आदि जनसमस्याओं को सूने। सरना स्थल के बगल में चापानल लगा है, बोरिंग हुआ है लेकिन टंकी नहीं लगा है, मोटर नहीं है, चापाकल चालू नहीं है, गर्मी में लोग जन समस्याओं से जूझ रहे हैं। विधवा पेंशन नहीं मिल पा रहा है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल पा रहा|
आदित्य विक्रम ने यह भी कहा कि वर्तमान में राजधानी रांची की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है। इस भीषण गर्मी में राजधानी वासियों को बिजली, पानी के लिए भी तरसना पड रहा है यहां से "आदित्य विक्रम जायसवाल आपके द्वार" कार्यक्रम की शुरुआत हुई है और फर्स्ट फेज में वार्ड 13,14,46 में कार्यक्रम होगा और यह वार्ड वाइज कार्यक्रम जारी रहेगा और दिन प्रतिदिन अलग-अलग मोहल्लों में चलता रहेगा और रांची में जितने भी मोहल्ले हैं उसमें हमारा एक प्रतिनिधि होगा और लोगों की समस्याओं को नोट डाउन करके उसका निराकरण करने का प्रयास हमारी टीम करेगी |
आदित्य विक्रम ने कहा की चुटिया जैसे प्रमुख इलाकों में विधायक, मेयर, डिप्टी मेयर सुस्त पड़े हैं किसी भी तरह का लोगों के प्रति कोई काम नहीं दिख रहा है, उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि आखिर 25 सालों से बिना विकास के भाजपा के विधायक कर क्या रहे हैं |
मौके पर चुटिया के कृष्णा सहाय, अनिल सिंह, संजीव महतो ,अंशुमाला टोप्पो ,उर्मिला टोप्पो ,शशि भूषण साहू, राम जी शर्मा ,शिशिर कश्यप, मांगा कच्छप, सुशील कच्छप, कन्हैया शर्मा, सुनील राम ,निरंजन महतो ,मनोज कुमार ,जर्मन टोपा ,संतोष नायक, शशि नायक, राम नरेश नायक, प्रेम नायक, रिंकू राम, अरुण महतो, अरविंद कुमार ,अजीत जी ,सरिता राणा मुंडा आदि लोग उपस्थित थे |

0 Comments