राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भारत
निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का
अक्षरशःअनुपालन करने का निर्देश
रांची: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने 66- माण्डर (आ0 ज0 जा0) विधानसभा उपचुनाव के सम्बंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। पॉलिटिकल पार्टी के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के मद्देनजर जारी कोविड- 19 प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कोविड 19 प्रोटोकॉल के अनुसार 66- माण्डर (अ0 ज0 जा0) के दौरान अभ्यर्थी नामनिर्देशन के समय केवल दो व्यक्तियों साथ आ सकते है। नामनिर्देशन के समय अभ्यर्थी केवल दो वाहनों के साथ ही आ सकते हैं।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला आता है तो अनुमंडल पदाधिकारी और ए डी एम लॉ एंड आर्डर को अविलम्ब सूचित करेंगे।इन मामलों में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
मुद्रक और प्रकाशक का नाम अंकित करना अनिवार्य
उपायुक्त श्री रंजन ने बताया की कोई भी अभ्यर्थी अगर पोस्टर/ पम्पलेट/ होर्डिंग्स के माध्यम से प्रचार प्रसार करते हैं तो उसके प्रकाशक और मुद्रक का नाम और पता तथा प्रिंटिंग की संख्या का उल्लेख करना अनिवार्य होगा।
विज्ञापन की अनुमति का प्रमाण पत्र MCMC से करना होगा प्राप्त
उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि ईलेक्ट्रोनिक मीडिया या सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार के विज्ञापन का प्रसारण करने से पूर्व उस विज्ञापन के प्रसारण की अनुमति का प्रमाण पत्र जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (MCMC) से प्राप्त करना भी अनिवार्य होगा।
संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई
किसी भी सरकारी भवन में राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और दीवार लेखन पाए जाने पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। निजी भवनों में भी भवन के मालिक की सहमति से ही बैनर या पोस्टर लगाए जा सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करें सभी राजनीतिक दल
उपायुक्त श्री रंजन ने बैठक के दौरान कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशानिर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, ए डी एम लॉ एंड आर्डर, अपर समाहर्ता नक्सल, उप निर्वाचन पदाधिकारी समेत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

0 Comments