हर घर जल उत्सव को लेकर बैठक
उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
तय समय में संपूर्ण लक्ष्य प्राप्त करें - उपायुक्त
जल जीवन मिशन के तहत मनाया जा रहा है हर घर जल उत्सव
25 जुलाई से 12 अगस्त तक मनाया जा रहा है हर घर जल उत्सव
आज दिनांक 01 अगस्त 2022 को उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल उत्सव मनाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय ब्लॉक स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त श्री विशाल सागर, परियोजना निदेशक, समेकित जनजाति विकास अभिकरण, रांची श्री सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सभी कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, सहायक एवं कनीय अभियंता, पीएमयू एवं डीएमएफटी सदस्य उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा हर घर जल उत्सव से संबंधित कार्य योजना पर विस्तार से समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिऐ गये।
तय समय में संपूर्ण लक्ष्य प्राप्त करें- उपायुक्त
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने बैठक के दौरान तय समय सीमा के भीतर संपूर्ण लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिये। संबंधित पदाधिकारियों को उपायुक्त ने कार्य योजना पर गंभीरता से कार्य करते हुए सभी 54 गांवों के सत्यापन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया। संबंधित पदाधिकारियांे से उपायुक्त ने कहा कि निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के लिए किसी भी स्तर पर मदद की आवश्यकता है तो बतायें।
जानिये! क्या है गाँव को हर घर जल घोषित करने की प्रक्रिया
ग्राम पंचायत एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के लिए मार्गदर्शिका के अनुसार गाँव में एफएचटीसी कार्य पूर्ण होने के उपरांत दिये गये प्रपत्र के अनुसार संबंधित सहायक अभियंता/कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा हर घर जल गाँव को प्रमाणित करते हुए प्रमाण पत्र संबंधित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति/पंचायत एवं कार्यपालक अभियंता को दिया जाएगा। इस प्रमाण-पत्र के आधार पर मुखिया एवं पंचायत सचिव द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा। ग्राम सभा के माध्यम से ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति/ग्राम पंचायत द्वारा हर घर जल गाँव को घोषित किया जाएगा एवं प्रमाण-पत्र जारी किया जायेगा।
स्टेप-1
सहायक अभियंता/कनीय अभियंता का हर घर जल गाँव का प्रमाण-पत्र
स्टेप-2
ग्राम सभा का आयोजन एवं हर घर जल गाँव की घोषणा
स्टेप-3
पंचायत/ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा घोषित हर घर जल गाँव का सत्यापन पत्र
स्टेप-4
सत्यापन पत्र को जेजेएम-आईएमआईएस पर अपलोड करना
बैठक मेें उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि सत्यापन एवं घोषणा की प्रक्रिया हेतु टीम गंभीरता से काम करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की टीम, आईएसए की टीम, पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मियों के साथ ग्राम वार टीम गठन का निदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
‘हर घर जल’ गांव में पाए गए त्रुटियों का टीम के द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान कार्य योजना के तहत आवश्यक कदम उठाते हुए निवारण किया जाएगा। इसकी जिम्मेवारी कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी गई है। उपायुक्त ने बैठक के दौरान सहायक अभियंता और कनीय अभियंता से इस संबंध में जानकारी ली।
सत्यापन पत्र एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज को हर घर जल पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर भी उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सहायक/कनीय अभियंता प्रमाण पत्र के साथ संबंधित दस्तावेज, जियो टैगिंग का फोटोग्राफ एवं शॉर्ट वीडियो पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

0 Comments