फोटो में सच्चाई थी तो उसे डिलीट क्यों किया गया :अनुप सिंह

फोटो में सच्चाई थी तो उसे डिलीट 

क्यों किया गया :अनुप सिंह


झारखंड कांग्रेस के तीन विधाय़कों के पश्चिम बंगाल में गिरफ्तारी के बाद प्रदेश की राजनीतिक में बड़ा भूचाल आया है. असम के मंत्री पीयूष हजारिका ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें कांग्रेस विधायक अनूप सिंह, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ कोयला मंत्री प्रसाद जोशी के मुलाकात करते हुए दिख रहे है. फोटो शेयर होते ही विधायक अनूप सिंह ने पलटवार किया हैं.


झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन विधानसभा पहुंचे अनूप सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर उस फोटो में कहीं सच्चाई थी तो उसे बाद में डिलीट क्यों किया गया. उन्होंने बताया कि , मैं बीते 26 जुलाई को कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के घर गया था. लेकिन आपको बता दूं इसकी जानकारी मैंने अपने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पहले ही दे दी थी.


अब बात मेरी मुलाकात की, तो मैं आपको बता दूं, मैं अपने संगठन इंटक के संदर्भ में कोयला मंत्री से मिला था. दरअसल संगठन को पिछले 7 सालों से बैन किया गया है. हां यह बात भी सही है कि मुझे मिलवाने वाले असम के मुख्यमंत्री ही थे. असम के मुख्यमंत्री मेरी पहले से ही इस मामले में बातचीत हुई थी.


अनूप सिंह ने जोरदार पलटवार करते हुए कहा कि बहुत जल्द मेरे पास ईडी और सीबीआई जांच के लिए आ जाये, लेकिन यह भी तय है कि जैसे जैसे मुझ पर आरोप लगाएंगे, मैं मीडिया के सामने उसका खुल के पलटवार करूंगा.

Post a Comment

0 Comments