आज माननीय राज्यपाल से
गुरूविंदर सिंह ने मुलाकात की :
और "गुरू नानक जीवन
संदेश" पुस्तक भेंट की
माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस से आज झारखंड सिख संगत के प्रदेश संयोजक तथा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व सदस्य, यात्री सेवा समिति,रेलवे बोर्ड श्री गुरविंदर सिंह सेठी ने राज भवन में श्री गुरु नानक देव जी की जीवनी पर अपने द्वारा लिखित पुस्तक ‘’गुरु नानक जीवन और संदेश” भेंट की। राज्यपाल महोदय ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक के लेखक श्री गुरविंदर सिंह सेठी को बधाई देते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी का सम्पूर्ण जीवन मानवता के लिए समर्पित रहा। उक्त अवसर पर गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह, पूर्व सचिव श्री हरजीत सिंह स्विनकी के साथ श्री सर्वजीत सिंह डुवा,अश्मित सिंह सेठी एवं सतीश कुमार भी उपस्थित थे।
0 Comments