आज लोकसभा निर्वाचन,
2024 निमित्त कार्मिक कोषांग
के कार्यों का मॉक ड्रील करते
हुए नामांकन से जुड़ी तमाम
तैयारियों की क्रमवार समीक्षा
◆जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार द्वारा समीक्षा
◆सम्बंधित सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश
◆ नामांकन के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक-28 अप्रैल 2024 को रांची निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल को जारी होगी। उसके बाद नामांकन प्रकिया शुरू होने को लेकर लोकसभा निर्वाचन, 2024 निमित्त कार्मिक कोषांग के कार्यों का मॉक ड्रील करते हुए नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारियों की क्रमवार समीक्षा की गई।
इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), रांची सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी हटिया विधानसभा क्षेत्र, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाची पदाधिकारी रांची विधानसभा क्षेत्र, श्री उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्त्ता रांची सह निर्वाची पदाधिकारी सिल्ली विधानसभा क्षेत्र श्री राम नारायण सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री बिवेक सुमन एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
सम्बंधित सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सम्बंधित सभी अधिकारियों से क्रमवार जानकारी लेते हुए उनको दिए उत्तरदायित्व के बारें में पूछा और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
नामांकन के दौरान चाक-चौबंद व्यवस्था करने के निर्देश
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी सम्बंधित अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष दिशा-निर्देश देते हुए कहा की पुरे समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखना सुनिश्चित कराने को कहा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, द्वारा सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की इस दौरान समाहरणालय परिसर में अनावश्यक रूप से भीड़ ना लगे पार्किंग व्यवस्था और अन्य सभी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया।
जानकारी हो की समाहरणालय ब्लॉक-ए, कमरा संख्या-312 से नामांकन पत्र, कमरा संख्या- 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष रहेगा। 29 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या- 312 से अभ्यर्थी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। कार्यालय अवधि (सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक) नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। रांची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है। जहां अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अधिसूचित स्थल पर सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन करने की अंतिम तारीख को अपराह्न 3ः00 बजे के बाद कमरे के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।
0 Comments