अधिसूचना जारी होने के पूर्व निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में किये जानेवाले कार्यों को लेकर पूर्वाभ्यास

अधिसूचना जारी होने के 

पूर्व निर्वाची पदाधिकारी कक्ष 

में किये जानेवाले कार्यों 

को लेकर पूर्वाभ्यास





जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की देखरेख में पूर्वाभ्यास

भारत निर्वाचन आयोग के अनुदेशों/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश

समाहरणालय परिसर का भ्रमण कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने व्यवस्था का लिया जायजा

ब्लॉक-ए स्थित कमरा संख्या 202 को बनाया गया निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष

कमरा संख्या 312 (ब्लॉक-ए) से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे अभ्यर्थी

रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अधिसूचना 29 अप्रैल 2024 को जारी होगी। इससे पहले जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा तैयारियों की समीक्षा करते हुए पूरी व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। आज दिनांक 27 अप्रैल 2024 को निर्वाची पदाधिकारी कक्ष में संपादित किये जाने वाले कार्य को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था), रांची सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी हटिया विधानसभा क्षेत्र, श्री राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सह निर्वाची पदाधिकारी रांची विधानसभा क्षेत्र, श्री उत्कर्ष कुमार, अपर समाहर्त्ता रांची सह निर्वाची पदाधिकारी सिल्ली विधानसभा क्षेत्र श्री राम नारायण सिंह एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

भारत निर्वाचन आयोग के अनुदेशों/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बारी-बारी से निर्वाची पदाधिकारी कोषांग में प्रतिनियुक्त कर्मचारियों से उनके कार्य एवं दायित्व की जानकारी ली गयी। उन्होंने सभी से भारत निर्वाचन आयोग के अनुदेशों/निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य संपादित करने के निर्देश दिए। अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन के लिए आने वाले अभ्यर्थियों से किस तरह दस्तावेज प्राप्त किए जाने हैं और आगे की कार्रवाई किस प्रकार की जानी है इसे लेकर सभी को उचित व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने व्यवस्था का लिया जायजा

नामांकन के दौरान सामाहरणालय परिसर में किस तरह की व्यवस्था की गई है। इसका भी जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जायजा लिया गया। समाहरणालय मुख्य द्वार से लेकर निर्वाची पदाधिकारी के कक्ष तक की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुरक्षा के होंगे व्यापक प्रबंध

जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान समाहरणालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी। पदाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अनावश्यक रूप से समाहरणालय परिसर में भीड़ न लगे। मीडियाकर्मियों के लिए बैठने की व्यवस्था, विभिन्न स्थानों में बैरिकेडिंग, साफ-सफाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र, लिफ्ट एवं लाइट की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी और नजारत उप समाहर्त्ता को पूरी व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

कमरा संख्या 202 को बनाया गया निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष

रांची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या 202 को निर्वाची पदाधिकारी का कक्ष बनाया गया है। जहां अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अधिसूचित स्थल पर सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 3ः00 तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे। नामांकन करने की अंतिम तारीख को अपराह्न 3ः00 बजे के बाद कमरे के अंदर आने की अनुमति नहीं होगी।

कमरा संख्या 312 से नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे अभ्यर्थी

29 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी होने के साथ ही रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित कमरा संख्या- 312 से अभ्यर्थी नामांकन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। कार्यालय अविध (सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक) नामांकन पत्र प्राप्त किया जा सकेगा।

पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

नामांकन प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचार संहिता के अनुपालन एवं विधि व्यवस्था तथा सुरक्षा व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय परिसर एवं आसपास पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। निम्न स्थानों पर पदाधिकारियों एवं दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है-

1. समाहरणालय परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार एवं ड्राप गेट (ब्लॉक-ए) के समीप

2. समाहरणालय परिसर का मुख्य प्रवेश द्वार एवं ड्राप गेट (ब्लॉक-बी) के पास

3. समाहरणाल परिसर ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी मोड़ पर (ड्रॉप गेट)

4. ब्लॉक ए का मुख्य प्रवेश द्वार

5. उपायुक्त कार्यालय कक्ष के समीप कमरा संख्या 201 के बाहर

6. उपायुक्त के सभा कक्ष कमरा संख्या 207 के समीप

7. मुख्य गेट के बाहर एवं आस पास कचहरी रोड (एसबीआई के सामने)

8. कचहरी चौक

9. कमिश्नरी ऑफिस चौक

प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों को 29 अप्रैल 2024 से 09 मई 2024 तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर सुबह 9ः00 बजे से योगदान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही आदर्श आचार संहिता के आलोक में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था संधारण के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन सुनिश्चित करने को कहा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची को आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए एफएसटी/वीएसटी की टीम की प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments