08-राँची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 61-सिल्ली, 62-खिजरी, 63-राँची, 64-हटिया एवं 65-काँके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल BU-114, CU-89, VVPATS-24 का EVM (BU, CU &VVPAT) का 1st Supplementary Radomization
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा कि अध्यक्षता में 1st Supplementary Radomization
08-राँची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 61-सिल्ली, 62-खिजरी, 63-राँची, 64-हटिया एवं 65-काँके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का रैन्डमाइजेशन किया गया
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची, श्री राहुल कुमार सिन्हा की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों/उम्मीदवारों के समक्ष आज दिनांक- 20 मई 2024 को राँची समाहरणालय, राँची ब्लॉक 'ए' के कमरा संख्या-608 में अवस्थित NIC में 08-राँची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 61-सिल्ली, 62-खिजरी, 63-राँची, 64-हटिया एवं 65-काँके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल BU-114, CU-89, VVPATS-24 का EVM (BU, CU &VVPAT) का 1st Supplementary Radomization किया गया।
इस दौरान वरीय नोडल पदाधिकारी EVM कोषांग सह उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर, रांची, श्री मुकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, श्री बिवेक कुमार सुमन, डी.आई.ओ. रांची, श्री राजीव कुमार एवं सम्बंधित पदाधिकारी उपस्थित रहें।
08-राँची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत 61-सिल्ली, 62-खिजरी, 63-राँची, 64-हटिया एवं 65-काँके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का रैन्डमाइजेशन किया गया। जानकारी हो कि चुनाव आयोग के सॉॅफ्टवेयर के माध्यम से रैन्डमाइजेशन कर तय किया जाता है कि कौन सा बीयू-सीयू/वीवीपैट किस मतदान केन्द्र में भेजा जायेगा।
0 Comments