पोलिंग पार्टियों के
डिस्पैच के लिए की जा
रही तैयारियों का जायजा
निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र श्री राहुल कुमार सिन्हा ने लिया जायजा
डिस्पैच सेंटर, सामग्री कोषांग और वाहन कोषांग में की जा रही तैयारियों का जायजा लेते हुए दिये आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश
पोलिंग पार्टियों के डिस्पैच के लिए ससमय पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश
रांची लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 25 मई 2024 को मतदान होना है। मतदान दिवस से एक दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच सेंटर से रवाना किया जायेगा। निर्वाची पदाधिकारी 08-रांची संसदीय क्षेत्र श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा आज दिनांक 22 मई 2024 को मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर, वाहन कोषांग एवं समाहरणालय स्थित सामग्री कोषांग मेें की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया।
समाहरणालय स्थित ब्लॉक B में क्रियाशील सामग्री कोषांग में निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने मतदान कर्मियों के लिए तैयार किये गये पैकेट्स/मेडिकल किट्स आदि का जायजा लिया एवं पैकेट्स तैयार कर रहे कर्मियों को सावधानी से दायित्वों के निष्पादन का निर्देश दिया।
इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर में चल रही तैयारियों को देखने पहुंचे। विधानसभावार मतदानकर्मियों को दिये जानेवाले सामग्री के वितरण की तैयारी का जायजा लेते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को ससमय कार्याें को पूरा करने को कहा। श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि मतदान कर्मियों को डिस्पैच के दिन कोई परेशानी न हो इसे लेकर पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मोरहाबादी स्थित वाहन कोषांग में पोलिंग पार्टियों के रवानगी के लिए वाहनों की व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्वाची पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि ससमय पोलिंग पार्टी अपने गंतव्य तक पहुंचे इसके लिए पूरी तैयारी सुनिश्चित करें। उनके द्वारा विधानसभावार पोलिंग पार्टी और सेक्टर ऑफिसर्स के लिए वाहनों को एक साथ लगाने का निर्देश दिया गया।
0 Comments