विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर "झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024" के कवरेज हेतु मीडिया पास के संबंध में

विश्व आदिवासी दिवस के

 अवसर पर "झारखण्ड 

आदिवासी महोत्सव 2024" के

 कवरेज हेतु मीडिया पास के संबंध में







विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 एवं 10 अगस्त को बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान, रांची में आयोजित "झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024" के कवरेज हेतु ‘’मीडिया पास’’ जिला जनसंपर्क कार्यालय, रांची समाहरणालय, प्रथम तल कक्ष सं- 118 से कल दिनांक 8 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक निर्गत किए जाएँगे। अतः सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि मीडिया पास प्राप्त करने का कष्ट करेंगे ।



Post a Comment

0 Comments