विश्व आदिवासी दिवस के
अवसर पर "झारखण्ड
आदिवासी महोत्सव 2024" के
कवरेज हेतु मीडिया पास के संबंध में
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 एवं 10 अगस्त को बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान, रांची में आयोजित "झारखण्ड आदिवासी महोत्सव 2024" के कवरेज हेतु ‘’मीडिया पास’’ जिला जनसंपर्क कार्यालय, रांची समाहरणालय, प्रथम तल कक्ष सं- 118 से कल दिनांक 8 अगस्त को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक निर्गत किए जाएँगे। अतः सभी मीडिया प्रतिनिधियों से अनुरोध है कि मीडिया पास प्राप्त करने का कष्ट करेंगे ।
0 Comments