राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस
(पल्स पोलियो) को लेकर
जिला टास्क फोर्स की बैठक
उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक
जिला में 25-27 अगस्त 2024 तक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
25 अगस्त को बूथ पर, 26-27 अगस्त को हाउस टू हाउस पिलाई जाएगी खुराक
पूरे जिले में 507474 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य
पर्याप्त मैनपॉवर, योजना अनुरूप कार्य करें :- उपायुक्त
25-27 अगस्त 2024 तक राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो) को लेकर आज दिनांक 12 अगस्त 2024 को उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सिविल सर्जन, रांची श्री प्रभात कुमार, डीआरसीएचओ, विभिन्न प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डब्ल्यूएचओ/यूनिसेफ प्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि द्वारा पीपीटी के माध्यम से रांची जिला में 25-27 अगस्त 2024 तक राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियो) को लेकर कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
25 अगस्त को बूथ पर, 26-27 अगस्त को हाउस टू हाउस पिलाई जाएगी खुराक
रांची जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 25 अगस्त 2024 को बूथ पर तथा 26 एवं 27 अगस्त को हाउस टू हाउस पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाई जाएगी। पूरे जिले में 507474 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाये जाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें शहरी इलाके में 208020 और ग्रामीण इलाके में 299454 बच्चे हैं। इसके लिए कुल 3893 बूथ बनाए जाएंगे, शहरी इलाके में 1170 और ग्रामीण इलाके में 2723 बूथ होंगे।
पर्याप्त मैनपॉवर, योजना अनुरूप कार्य करें :- उपायुक्त
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा योजना अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिले में पर्याप्त मैनपावर है। सभी सुपरवाइजर की ट्रेनिंग कराने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि हाउस टू हाउस विजिट के दौरान आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, उन्हें भी प्रशिक्षण में शामिल करें। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिन बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं मिली है उन्हें चिन्हित करने और अभियान के प्रचार-प्रसार को लेकर भी उपायुक्त द्वारा उचित व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
"सुपरवाइजर को दें साइड इफेक्ट्स की जानकारी"
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान पोलियो का खुराक पीने के बाद होने वाले सामान्य साइट इफेक्ट्स की जानकारी सुपरवाइजर को दें ताकि वो अभिभावकों को समझा सकें कि घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के सम्मानित/प्रतिष्ठित लोगों को भी शामिल करने की बात कही, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि गलत रिपोर्टिंग ना हो इससे हमारे बच्चों के ही स्वास्थ्य पर असर पड़ेगा।
0 Comments