उपायुक्त गुमला ने झारखंड
आंदोलनकारियों के की बैठक
गुमला से प्रेम शंकर साहु की रिपोर्ट: आज दिनांक 20 अगस्त को उपयुक्त गुमला द्वारा झारखंड आंदोलनकारियों के साथ बैठक करके तमाम तरह सुविधाओ को दिए जाने के अश्वासन दिया गया और यह भी बतलाया कि वो झारखंड सरकार को आंदोलनकारियों को अन्य सुविधाओं की प्राप्ति हो इसे देने हेतु आवेदन प्रेषित करेंगे , आज की बैठक में गुमला जिला के तमाम प्रखण्ड के झारखंड आंदोलनकारी मोजुद थे मुख्यतः प्रखण्ड sisai के सुनील साहु,सीमा देवी , जनार्दन साहु, मनोज वर्मा, प्रखंड भरनो से सीता उरांव,रायडीह प्रखड गाबरियल खा-खा, इत्यादि आन्दोलन कारी उपस्थित थे।
0 Comments