मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान
योजना को लेकर
प्रमण्डलस्तरीय कार्यक्रम
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने की बैठक
30 अगस्त 2024 को प्रस्तावित है प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम
कार्यक्रम की तैयारी और सफल संचालन को लेकर विचार-विमर्श, उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर भ्रांतियों को दूर करें-उपायुक्त
राज्य सरकार की महत्वकांक्षी झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत रांची जिला में अब तक तीन लाख से ज्यादा प्राप्त आवेदनों का डिजिटाइजेशन पूरी किया जा चुका है, साथ ही और आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया भी जारी है। योजना को लेकर प्रमण्डलस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसे लेकर आज दिनांक 20 अगस्त 2024 को उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जिलास्तरीय पदाधिकारियों एवं बीडीओ/सीओ के साथ बैठक की। जिसमें कार्यक्रम की तैयारी एवं सफल संचालन को लेकर उपायुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि योजना को लेकर प्रमण्डल स्तरीय कार्यक्रम 30 अगस्त 2024 को प्रस्तावित है, जिसमें 1 लाख लाभुक शामिल होंगे। कार्यक्रम में लाभुकों के आवागमन, भोजनादि व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श करते हुए उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। कार्यक्रम को लेकर अन्य आवश्यक तैयारी जैसे-मंच निर्माण, लाभुकों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, पानी, शौचालय, अग्निशमन व्यवस्था, मिनट टू मिनट पर भी विचार-विमर्श करते हुए उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को पूरी जिम्मेवारी से कर्तव्य निवर्हन का निर्देश दिया गया।
जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारियों से झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की कार्यप्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा प्रशंसा जाहिर की गयी। उन्होंने योजना अंतर्गत किये गये कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सभी बधाई के पात्र हैं, आनेवाले समय में इसी जज्.बे के साथ कार्य करें। उपायुक्त द्वारा सभी बीडीओ/सीओ को अपने अपने क्षेत्र के लाभुकों को प्रमण्डलस्तरीय कार्यक्रम में लाने हेतु निदेशित किया गया।
उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर भ्रांतियों को दूर करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ/सीओ सजग रहें, योजना को लेकर किसी तरह की भ्रांति क्षेत्र में है तो फौरन दूर करें। उपायुक्त द्वारा आनेवाले दिनों में भी योजना अंतर्गत आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपविकास आयुक्त, रांची श्री दिनेश कुमार यादव, अनुमण्डल पदाधिकारी बुण्डू श्री मोहनलाल मरांडी, अपर समाहर्त्ता श्री रामनारायण सिंह, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था) श्री राजेश्वर नाथ आलोक, जिला नजारत उपसमाहर्त्ता श्री सुदेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अखिलेश कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री रविशंकर मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप भगत, जिला सूचना पदाधिकारी राजीव कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं ऑनलाइन माध्यम से जिले के सभी बीडीओ एवं सीओ उपस्थित थे।
0 Comments