आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

 

आपकी योजना आपकी 

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम


03 सितंबर 2024 को जिले के 28 पंचायतों में शिविर का होगा आयोजन

रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 13, 14, 15, 16 एवं 17 में भी लगेगा कैंप

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत दिनांक 03.09.2024 को राँची ज़िला के निम्न पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

1. अनगड़ा पंचायत, अनगड़ा

2. लुपूंग पंचायत, अनगड़ा

3. बेड़ो पंचायत, बेड़ो

4. केशापुरियों पंचायत, बेड़ो

5. तुन्जू पंचायत, बुण्डू

6. गुरगाई पंचायत, बुढ़मू

7. खखरा पंचायत, बुढ़मू

8. कुंदी पंचायत, ईटकी

9. गागी पंचायत, कांके

10. बुकबुका पंचायत, खलारी

11. लतरातु पंचायत, लापुंग

12. बरगड़ी पंचायत, माण्डर

13. मुरमा पंचायत, माण्डर

14. कुदलौंग पंचायत, नगड़ी

15. खिजरी पंचायत, नामकुम

16. हाहाप पंचायत, नामकुम

17. गगारी पंचायत, ओरमांझी

18. कुच्चू पंचायत, ओरमांझी

19. ओरमांझी पंचायत, ओरमांझी

20. डोकाद पंचायत, राहे

21. गुडू पंचायत, रातु

22. बाजपुर पंचायत, रातु

23. मूरी पूर्वी पंचायत, सिल्ली

24. मूरी पश्चिमी पंचायत, सिल्ली

25. तेलवाडीह पंचायत, सोनाहातू

26. सोनाहातू पंचायत, सोनाहातू

27. उलीडीह पंचायत, तमाड़

28. मरधान पंचायत, तमाड़

राँची नगर निगम क्षेत्र के निम्न वार्ड में लगाया जाएगा कैम्प

1. वार्ड नंबर-13, वार्ड कार्यालय सामलौंग।

2. वार्ड नंबर-14, वार्ड कार्यालय, बहु बाजार, चुटिया।

3. वार्ड नंबर-15, वार्ड कार्यालय, सिरम टोली।

4. वार्ड नंबर-16, वार्ड कार्यालय, कर्बला चौक।

5. वार्ड नंबर-17, वार्ड कार्यालय, HYDT टंकी के पास, गुदरी चौक।

Post a Comment

0 Comments