मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम प्रकाशन को लेकर बैठक

मतदाता सूची के द्वितीय 

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण

 कार्यक्रम के अंतिम 

प्रकाशन को लेकर बैठक


जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक

अंतिम रुप से प्रकाशित मतदाता सूची को जांच लें, किसी का नाम तो नहीं छूटा- उपायुक्त

एफएलसी कार्य समाप्ति तक प्रतिदिन उपस्थित होने का अनुरोध

नये मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विस्तृत प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर भी चर्चा

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतिम प्रकाशन को लेकर आज दिनांक 03 सितंबर 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभाागार में आयोजित बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री बिवेक कुमार सुमन एवं विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बैठक में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन से सबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रांची जिलान्तर्गत पड़नेवाले सभी सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर दिनांक 27.08.2024 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है।

बैठक में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि दिनांक 27.08.2024 को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची की जाँच कर लें तथा किसी भी योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया हो या किसी का नाम त्रुटिपूर्ण या किसी का नाम विलोपित हो गया हो तो वैसे नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जाँच कर लें ताकि आगामी विधानसभा निर्वाचन से पूर्व ससमय आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में सभी छूटे हुये पात्र मतदाताओं की पहचान करते हुए नियमानुकूल कार्रवाई की जानी है। उन्होंने वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूची से भूलवश विलोपित हो गया है, उनका नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य किये जाने हेतु निदेश दिया।

बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को राँची जिलान्तर्गत सभी पात्र मतदाताओं का नाम अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं इसकी पुष्टि करने का अनुरोध किया गया ताकि मतदान के पूर्व सभी योग्य पात्र मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके तथा मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग कर सकें।

दिनांक 01.07.2024 को अर्हता तिथि मानते हुए दिनांक 25.07.2024 को प्रकाशित मतदाता सूची में पुरुष मतदाता 1273815, महिला मतदाता 1268183 एवं तृतीय लिंग 73 कुल 25,42,071 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है।

बैठक के दौरान नये मतदाताओं को जागरूक करने हेतु विस्तृत प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर भी चर्चा की गई एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से आपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया गया।

सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 के निमित दिनांक 15.09.2024 से ईवीएम डेमोस्टेªशन सेंटर एवं मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपैट से संबंधी जागरूकता अभियान से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मोबाइल डेमोस्ट्रेशन वैन के परिचालन एवं जागरूकता कार्यक्रम में पर्याप्त सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड रांची के निदेशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु रांची जिला में उपलब्ध ईसीआईएल मेक एम-3 मॉडल बीयू, सीयू और वीवीपैट का एफएलसी का कार्य दिनांक 27.08.2024 प्रारंभ किया गया है। एफएलसी का कार्य बिरसा मुण्डा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी अवस्थित वेयर हाउस में किया जा रहा है, जिसमें मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्राधिकृत प्रतिनिधियों एफएलसी कार्य समाप्ति तक प्रतिदिन उपस्थित होने का अनुरोध किया गया।

Post a Comment

0 Comments