मनरेगा योजना को जन- जन
तक पहुंचाने वाले कलाकारों
को भुगतान हेतु रिश्वत की मांग
![]() |
प्रेम शंकर साहु |
झारखंड संस्कार दीप के लिए प्रेम शंकर साहु की रिपोर्ट: वर्तमान परिस्थितियो को देखते हुए , कहा जा सकता है कि झारखंड सरकार के नियन्त्रण में सरकारी कर्मचारी अधिकारी नही है खुले लबजो मे सरकारी भुगतान देने में 30%तक घुस मांगते हैं ,वो यह भी नही देखते है कि गरीब लाचार कलाकारों की भुगतान है या क्या है ? ऐसी ही एक घटना प्रकाश में आया है ,जिला लातेहार में मनरेगा योजना को जन- जन तक पहुंचानें और जन -जन तक मनरेगा योजना का लाभ गरीब वर्ग ले सके जिसके तहत कार्य क्रम 2023मे झारखंड संस्कार दीप गुमला के दल जो सुचना जनसंपर्क विभाग लातेहार द्वारा प्रचार प्रसार हेतु रजिस्टर्ड है को उप विकास आयुक्त ने पत्रांक 283/को दिनांक 21/3/23को प्रचार प्रसार हेतु कार्य आवंटन किया था ,जिसके तहत माह भर घुम- घुम कर आवंटन स्थलो पर झारखंड संस्कार दीप के कलाकारों ने मुखिया , वार्ड की देख रेख में कार्यक्रम पुरा करके ब्लाक अधिकारी से उपयोगीता प्रमाण पत्र के साथ फोटो साथ में बील जमा किया गया है ,लेकिन पुर्व उप विकास आयुक्त की तबादला होने के वजह से भुगतान नही हुआ था ,किन्तु नये उप विकास आयुक्त और बडा बाबु अभिमन्यु जी को कमिशन 30%चाहिये जिस वजह से भुगतान नही किया जा रहा है प्रचार दल के प्रतिनिधि दोड़ - दोड़ कर हजारों रुपए खर्च करके परेशान और निराश है ऐसे राज्य कैसे विकास करेगा जहा गरीब लचार कलाकारों को भी घुस , कमीशन देने के लिए परेशान होना पडे ,यह ज्वलंत उदाहरण है , सरकार को तत्परता पुर्वक कार्रवाही करके गरीब कलाकार बंधुओं को मानदेय भुगतान कर ,दोषियों पर कार्रवाही करना चाहिए। इतने दिनों तक क्या क्या परेशानी और खर्च हुआ उसका भी खर्च मानदेय केशरूप में मिलना चाहिए और जो अधिकारी, कर्मचारी जिम्मेदार है उसका वेतन रोककर कार्रवाही हो। तभी भ्रष्टाचारियों में डर होगा और राज्य तरक्की करेगा ।
0 Comments