हाथियों के तांडव से पीड़ित टुंडी
जीतपुर माधोजोड़ा गांव निवासी
झारखंड आंदोलनकारी मोहन
बेसरा से मिले जेबीकेएसएस धनबाद
जिला मिडिया प्रभारी रंजीत कुमार
महतो की टीम मुआवजा का मिला आश्वासन
टुंडी : हाथियों के तांडव से एक झारखंडी आंदोलनकारी आदिवासी का घर टुट जाते लेकिन कोई सरकारी मदद नहीं मिल पाती है, हाथियों के द्वारा उनके घर सभी चावल गेहूं धान मक्का बाज़ार आदि सभी प्रकार के राशन खा जाते हैं लेकिन टुंडी क्षेत्र के स्थानीय विधायक सांसद के द्वारा मदद नहीं मिल पाता है चुनावों में तो हजारों घोषणाएं होती हैं लेकिन पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी परिवारों को उनका संवैधानिक हक़ अधिकार नहीं मिल पाता है जी हां मामला है हाथियों के तांडव से टुंडी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जीतपुर पंचायत के सबसे सुदूरवर्ती पहाड़ी के तराई में अवस्थित माधोजोड़ा गांव निवासी झारखंड आंदोलनकारी मोहन बेसरा जो अत्यंत गरीब आदिवासी परिवार से आते हैं विगत दिनों उनके घर को हाथियों के झुंड के द्वारा तोड़ दिया गया है घर का सभी राशन खा गये हैं घर खाने के लिए तनिक राशन भी नहीं है लेकिन अभी वन विभाग के पदाधिकारियों और स्थानीय टुंडी क्षेत्र के विधायक सांसद के द्वारा कुछ भी मदद नहीं मिल पाया है स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो को सूचना मिलते ही आज़ झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो राजगंज ज़ोन मिडिया प्रभारी राजु गोराई जीतपुर पंचायत सचिव,जीतपुर मिडिया प्रभारी की संयुक्त टीम पीड़ित मोहन बेसरा के जीतपुर पंचायत माधोजोड़ा गांव पहुंच कर उनके सभी प्रकार के समस्याओं से अवगत होकर संज्ञान में लेकर वन विभाग तोपचांची राजगंज प्रक्षेत्र के पदाधिकारियों धनबाद जिला वन पदाधिकारी आपदा प्रबंधन प्राधिकरण धनबाद और झारखंड राज्य स्तरीय पदाधिकारियों से बात करके त्वरित हाथियों के तांडव से पीड़ित मोहन बेसरा के हुए नुकसान घर ,राशन सामग्री और जीवन यापन के लिए जरूरी सभी प्रकार की संसाधनों के मदद के लिए मांग किया गया पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन मिला है कि त्वरित मोहन बेसरा को हाथियों के तांडव से हुए नुकसान का मुआवजा, पक्का आवास दिया जाएगा
0 Comments