जेबीकेएसएस धनबाद जिला मिडिया प्रभारी रंजीत कुमार महतो जिला महामंत्री संतोष महतो के प्रयास से टुंडी बरवाटांड़ ग्रामीणों मिला नया ट्रांसफार्मर का सौगात

जेबीकेएसएस धनबाद जिला

 मिडिया प्रभारी रंजीत कुमार 

महतो जिला महामंत्री संतोष महतो

 के प्रयास से टुंडी बरवाटांड़ 

ग्रामीणों मिला नया ट्रांसफार्मर का सौगात




टुंडी: बरवाटांड़ ग्रामीणों को मिला नया ट्रांसफार्मर गांव में आई प्रकाश की एक नई किरण, नमस्कार जोहार आप देख रहें हैं नज़र आप तक हमारे नज़र हर ख़बर तक,झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो और धनबाद जिला महामंत्री संतोष महतो के अथक प्रयास से आज़ टुंडी विधानसभा अंतर्गत बरवाटांड़ गांव में ग्रामीणों को एक नया ट्रांसफार्मर का सौगात मिला गांव में बिजली आपूर्ति हो जाने से ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर व्याप्त हुई है जानकारी के लिए बता दूं कि टुंडी प्रखंड अंतर्गत बरवाटांड़ गांव में ट्रांसफार्मर ख़राब हो जाने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने के लिए मजबुर थें छात्र छात्राओं को पढ़ाई बाधित हो रहा था ख़ास करके बुढ़ा बुजुर्गों को बिजली आपूर्ति नहीं होने से बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वहीं गांव में ट्रांसफार्मर की समस्या को लेकर झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के पश्चिमी टुंडी ज़ोन अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद साव के द्वारा धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो को सूचना मिलते ही त्वरित संज्ञान में लेकर धनबाद जिला महामंत्री संतोष महतो के साथ टुंडी सहायक विद्युत अभियंता, मुख्य अभियंता धनबाद महाप्रबंधक और टीआरडब्लू के पदाधिकारियों से बात करके आज़ त्वरित नया ट्रांसफार्मर बरवाटांड़ गांव में नया ट्रांसफार्मर लगवा कर ग्रामीणों के ख़ुशी के लिए विधिवत उदघाटन किया गया मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों के द्वारा झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के धनबाद जिला मिडिया प्रभारी युवा क्रांतिकारी रंजीत कुमार महतो जिला महामंत्री संतोष महतो राजगंज ज़ोन मिडिया प्रभारी राजु गोराई राजगंज ज़ोन अध्यक्ष मानिक चंद्र महतो पश्चिमी टुंडी ज़ोन अध्यक्ष परमेश्वर प्रसाद साव जिला महामंत्री भागीरथ महतो एसी मोर्चा जिलाध्यक्ष सुदामा रजक आदि सभी पदाधिकारियों को हृदय से धन्यवाद आभार प्रकट किया गया

Post a Comment

0 Comments