छिनैती के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त थाना दारागंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से 05 मोबाइल फोन व 01 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद

छिनैती के अभियोग से सम्बन्धित

 02 अभियुक्त थाना दारागंज 

पुलिस द्वारा गिरफ्तार, कब्जे से

 05 मोबाइल फोन व 01 अपाचे 

मोटरसाइकिल बरामद




प्रयागराज। थाना दारागंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 112/2025 धारा 304(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों 1. शिवम कुशवाह उर्फ लकी पुत्र प्रेमचन्द्र कुशवाह निवासी त्रिवेणी होटल के सामने कीडगंज जनपद प्रयागराज 2. शिव कुमार माझी उर्फ ननकू निषाद पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार माझी निवासी चाक घाट स्वागी पहाड़ जनपद रीवा म0प्र0 को मुखबिर की सूचना पर रविवार को परेड थाना क्षेत्र दारागंज से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से छिनैती के 05 मोबाइल फोन व चोरी की 01 TVS अपाचे मोटर साइकिल(कूटरचित नंबर प्लेट लगी हुई, चेसिस नंबर MD634KE62E2N90149) बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2)/319(2)/318(4)/338/ 336(3)/340(2) बी0एन0एस0 की बढ़ोत्तरी की गई। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments