युवक की गोली मारकर हत्या

युवक की गोली मारकर हत्या




जौनपुर। तेजीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगीपुर चितौड़ी गांव के बगीचे में रविवार दोपहर 26 वर्षीय मयंक उर्फ छोटू पुत्र स्व. बांकेलाल गौतम की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के घर से करीब चार सौ मीटर दूर बाग में घटी हत्या की खबर मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुँचे इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश सिंह ने मौके पर पहुँच गोली से मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया मौके पर सीओ सदर व तेजीबाजार, बक्शा, सिकरारा की पुलिस फोर्स मौजूद रही। घटना का कारण स्पष्ट नही हो पाया।

Post a Comment

0 Comments