रांची से शिव सेना परिवार
के सदस्यों का जत्था
अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना
अमरनाथ यात्रा के लिए जत्था रवाना
आज रांची से शिव सेना परिवार के सदस्य आज पवित्र यात्रा के लिए रवाना हो गए शिव सेना परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेश पंडित ने उनको अंगवस्त्र और चुनरी पहना कर उनको रवाना किया इस मौके पर श्री सुदीप उरांव श्री दीपक पोद्दार श्री हर्ष तिवारी आदि मौजूद थे
0 Comments