कांग्रेस से नाता जोड़ो अभियान की बैठक मोरहाबादी के धूमकुड़िया में संपन्न

कांग्रेस से नाता जोड़ो 

अभियान की बैठक मोरहाबादी

 के धूमकुड़िया में संपन्न


कांग्रेस से नाता जोड़ो अभियान के तहत आज़ महानगर कांग्रेस की पहली बैठक धूमकुड़िया भवन,मोराबादी में आयोजित की गई.जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की बड़ी समस्याओं की जानकारी लेने के साथ ही उनके निराकरण पर विचार-विमर्श करना था.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व उपाध्यक्ष अरुण चावला ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के .राजू लगभग प्रत्येक महीने ही झारखंड का दौरा कर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के साथ झारखंड में कांग्रेस को मजबूत करने हेतु हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.तो हमारा भी यह नैतिक दायित्व है कि रांची लोकसभा और विधानसभा सीट पर अगले चुनाव में जीत हासिल करने हेतु हम भी कोई कसर नहीं छोड़ें.

पूर्व नगर उपाध्यक्ष शांति खलखो ने स्वागत भाषण में कहा कि वे विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र के लोगों के साथ उनके हर समस्या को दूर करने में कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं.

संगीता कुमारी ने कहा कि हम सभी सांगठनिक रुप से मज़बूत हो कर कांग्रेस पार्टी को जिताने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे.परंतु पार्टी को भी हमारी गंभीर समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए.मनीषा मिंज ने कहा कि करमटोली पीड़ी टोली में जल जमाव की गंभीर समस्या से 100 लोगों का जीवन नारकीय हो गया है.परंतु इसके निदान हेतु किए गए तमाम प्रयास असफल हुए हैं.शकुंतला उरांव ने कहा कि इस अभियान के तहत हम और भी कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

आज़ की बैठक में अरुण चावला,शांति खलखो,कैलाश मुंडा,शकुंतला उरांव,आशा तिर्की,संगीता टोप्पो,राजेश लिंडा,पूनम देवी,निर्मला तिर्की,सुमित्रा खलखो,रेशमा उरांव,सुषमा मिंज,ज्योति कच्छप,ऋषिता मिंज,मालती मिंज,तनिमा मिंज, अंजली,उज्जवल लकड़ा,अमित तिग्गा,अनिल कच्छप,ललिता तिर्की,राधा देवी,शांति उरांव,सुनील मिंज,बांके, क्रिस्टीना धान आदि मौजूद थे.

Post a Comment

0 Comments