आरटीई प्रवेश के संबंध
में सभी निजी स्कूल
प्रधानाचार्यों के साथ बैठक
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
बैठक में अनुपस्थित रहे विद्यालयों को कारण बताओं नोटिस के साथ नामांकन हेतु अंतिम चेतावनी दी गई किसी भी स्थिति में नामांकन पूरे नहीं करने वाले विद्यालयों की अनुशंसा आरटीआई की मान्यता रद्द करने हेतु की जाएगी
उपायुक्त द्वारा शिक्षा एडमिन को रेफर किए गए आवेदनों के वैध कारण नहीं होने पर डीपीएस विद्यालय को कड़ी फटकार लगाई गई
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक -15 जुलाई 2025 को राँची जिला समाहरणालय सभागार में आरटीआई एक्ट के अंतर्गत अभिवंचित वर्ग के छात्रों हेतु सभी मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्रारंभिक कक्षाओं में 25 प्रतिशत सीटें आरक्षित होती है। इसी क्रम में रांची जिला के 121 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के 1217 सीटों पर नामांकन हेतु पहली बार पोर्टल के माध्यम से पूर्ण रूपेण ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई गई। कुल 1744 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 1158 वैध आवेदनों का लॉटरी के माध्यम से स्कूल चयन किया गया। जिसमें से कुल 672 सीटों पर छात्रों का चयन हुआ इन छात्रों के नामांकन में हो रही देरी की वजह से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी राँची, श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्राचार्य के साथ बैठक की, जिन्होंने नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं की है।
अभी तक कुल 672 में से 493 नामांकन पूरे कर लिए गए हैं, बाकी 116 आवेदनों को वापस शिक्षा एडमिन को रेफर किया गया है।
उपायुक्त के निर्देशानुसार इन 116 आवेदनों को जांच करते हुए सभी विद्यालयों के लॉगिन पर वापस करते हुए अनिवार्य रूप से नामांकन प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त अगर कोई आवेदन रद्द किया जाता है तो उसके बदले वैध छात्रों के नाम के अनुशंसा नामांकन हेतु की जाएगी।
आज की बैठक में अनुपस्थित रहे विद्यालयों को कारण बताओं नोटिस के साथ नामांकन हेतु अंतिम चेतावनी दी गई। किसी भी स्थिति में नामांकन पूरे नहीं करने वाले विद्यालयों की अनुशंसा आरटीआई की मान्यता रद्द करने हेतु की जाएगी।
उपायुक्त द्वारा शिक्षा एडमिन को रेफर किए गए आवेदनों के वैध कारण नहीं होने पर डीपीएस विद्यालय रांची के द्वारा अभी तक 24 बच्चों का नामांकन विभिन्न दस्तावेज के आवश्यकता दिखलाते हुए नामांकन नहीं लिया गया एवं बैठक में अनुपस्थित रहे विद्यालयों संत अलोईस स्कूल, संत अरविंदो एकेडमी, संत कोलंबस एवं छोटानागपुर पब्लिक स्कूल स्कूल मुर्ग, जेवियर स्कूल धुर्वा, आरबी स्प्रिंगडेल पब्लिक स्कूल, आईटीसी पब्लिक स्कूल मुरी, डॉन बॉस्को इंग्लिश मीडियम स्कूल विद्यालय को कड़ी फटकार लगाई गई।
0 Comments