आफताब अंसारी की हत्या पर मोबलिंचिंग का केस दर्ज होनी चाहिए: अंसारी

आफताब अंसारी की हत्या 

पर मोबलिंचिंग का केस दर्ज

 होनी चाहिए: अंसारी



रांची: ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष व ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस मुशाविरत के अध्यक्ष फिरोज अहमद अंसारी ने रामगढ़ के आफताब अंसारी के हत्या पर चिंता व्यक्त की है। और रामगढ़ पुलिस से कहा के आफताब अंसारी की हत्या पर मोबलिंचिंग का केस दर्ज होनी चाहिए। इसलिए के उसे सात आठ लोगों ने मिलकर मारा है। अगर कोई मामला था तो पुलिस जांच करती, जेल भेजती, अदालत उसका फैसला करता। कुछ लोगों ने कानून अपने हाथ में लेकर जगन हत्याकांड को अंजाम दिया है। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसे भी झारखंड में मोबलिंचिंग का प्रयोगशाला बन गया है। यहां की सरकार 60 से अधिक मोबलिंचिंग का केस होने के बावजूद ना कानून बनाती है और न मुआवजा देती है। सरकार को चाहिए के इस मानसून सत्र में मोबलिंचिंग विधेयक विधानसभा में पारित कर कानून की शक्ल देना चाहिए। मॉबलिंचिंग केस में सिर्फ 6 लोगों को ही मुआवजा मिला है बाकी लोगों को भी मुआवजा मिलना चाहिए। सरकार दोहरी नीति क्यों अपनाती है। सरकार को चाहिए के मुसलमान से संबंधित लंबित मामलों को त्वरित गति से हल करें।

Post a Comment

0 Comments