लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित करना वक्त की अहम जरूरत: मौलाना राशिद सैफुल्लाह

लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित 

करना वक्त की अहम जरूरत: 

मौलाना राशिद सैफुल्लाह



मोमिना कोर्स की छात्राओं को सम्मानित किया गया

रांची: लड़कियों की शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है। शिक्षा लड़कियों को सशक्त बनाती है, उनके जीवन और समाज को बेहतर बनाती है और बेहतर भविष्य की गारंटी देती है। उपरोक्त बातें खालिद बिन वलीद हेल्थ एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव हज़रत मौलाना राशिद सैफुल्लाह ने कहीं। वे झारखंड अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन और खालिद बिन वलीद हेल्थ एंड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित भव्य समारोह "एक्सलेंस अवार्ड 2025" में बतौर विशिष्ट अतिथि बोल रहे थे। मकतब खालिद बिन वलीद में संचालित मोमिना कोर्स पूरा करने वाली और 2025 में विभिन्न स्कूलों की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र, मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौलाना राशिद ने कहा कि लड़कियों की शिक्षा सुनिश्चित करना न केवल एक मानवाधिकार है, बल्कि समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता भी है। मौलाना ने कहा कि उन्होंने मोमिना कोर्स करने वाले सभी छात्रों को एक्सलेंस अवार्ड 2025 से सम्मानित करने के लिए झारखंड अल्पसंखेक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष अनवर खान, उपाध्यक्ष एमएस फरहान, सचिव मुहम्मद नसीम, उप सचिव मुहम्मद मुजम्मिल और उनकी टीम को धन्यवाद दिया। मौलाना राशिद ने बताया कि मोमिना कोर्स के संरक्षक मौलाना तलहा नदवी, संरक्षक मौलाना कारी अंसारुल्लाह कासमी, मकतब के संरक्षक कारी खालिद सैफुल्लाह नोमानी का शुक्रिया। हमारी हिम्मत बढ़ाने वाले श्री इकराम-उल-हसन (दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र और वर्तमान मंत्री हफीज-उल-हसन के भाई), कारी खालिद सैफुल्लाह नोमानी, डीआईजी नौशाद आलम, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, मौलाना राशिद मजाहिरी, महताब आलम, डॉ जाहिद इकबाल कासमी, अनवर खान, पत्रकार आदिल रशीद आदि का शुक्रिया।

Post a Comment

0 Comments