डोरंडा महाविद्यालय शिक्षक संघ ने
कुलपति अजित सिंहा को दिया शिक्षकों
की सुरक्षा हेतु ज्ञापन
दिनांक 12 सितम्बर 2022 दिन सोमवार को डोरंडा महाविद्यालय शिक्षक संघ के बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित कुलपति महोदय अजित सिन्हा सर को बीते दिन हुए असमाजिक व्यवहार को मद्दनज़र रखते हुए महाविद्यालय के शिक्षकों की सुरक्षा सम्बंधित समस्या को अवगत कराते हुए विद्यार्थी परिषद(ABVP)डोरंडा महाविद्यालय इकाई ने ज्ञापन सौंपा
सुरक्षा सम्बंधित समस्याओं को ले कर विद्यार्थी परिषद ने निम्न- व्यवस्था की माँग की है
॰ महाविद्यालय में ड्रेस कोड अनिवार्य किया जाए साथ हीं छात्र एवं शिक्षको के लिए भी परिचय कार्ड मोहया हों ताकि बाहरी प्रवेश रोका जा सके
॰ महाविद्यालय परिसर CCTV कैमरा के निगरानी में 24 घंटे रहे ताकि असामाजिक गतिविधि को रोका जा सके
॰ महाविद्यालय में पुलिस पिकेट की व्यवस्था हो
वहीं मौजूद अभाविप राँची महानगर मंत्री एवं पूर्व डोरंडा महाविद्यालय अध्यक्ष(ABVP) रोहित शेखर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बताया की बीते दिन कुलपति महोदय को संयुक्त छात्र संगठन की बैठक में ABVP ने लचर सुरक्षा व्यवस्था से अवगत कराया था अगर विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय प्रशासन ने उसी वक्त बात की गहराई को समझा होता तो आज इतना बड़ा घटना को टाला जा सकता था।
साथ हीं अभाविप नेता आरव सिंह ने कहा की महाविद्यालय लगातार ऐसी समस्याओं को झेलता आ रहा है विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय इकाई ने आंदोलन किया था तो व्यवस्था में सुधार आया था लेकिन धीरे धीरे धिलाई देने का हीं यह परिणाम है ।
॰ दिए गए ज्ञापन के अनुशार अगर 10 दिन के भीतर परिणाम नही मिला तो महाविद्यालय से ले कर विश्वविद्यालय तक विद्यार्थी परिषद करेगा उग्र आंदोलन ।

0 Comments