वृहद वृक्षारोपण महाअभियान का आयोजन 09 जुलाई को

वृहद वृक्षारोपण महाअभियान 

का आयोजन 09 जुलाई को



मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में जिला वृक्षारोपण समिति कीबैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी ने संशोधित लक्ष्य के अनुसार लक्ष्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को पेड़ों की उठान समय से पूर्ण करने के दिए निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये जाने एवं हरितिमा एप तथा meri life पोर्टल पर अपलोड करने के दिए निर्देश

प्रयागराज। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता एवं प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद यादव की उपस्थिति में सोमवार को संगम सभागार में वृक्षारोपण की तैयारियों के सम्बंध में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने 09 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु की गयी तैयारियों के सम्बंध में उपस्थित सभी अधिकारियों से उनके द्वारा वृक्षारोपण हेतु चिन्हित स्थलों, चिन्हित स्थल की एरिया, वृक्षारोपण हेतु लक्ष्य के सापेक्ष खोदे गये गड्ढ़ों की संख्या, प्रत्येक चिन्हित स्थल पर कितना वृक्षारोपण होगा, इन्डेंट जनरेशन, पौधो की उठान आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए वृक्षारोपण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को इंडेंट जनरेशन का कार्य व पेड़ो की उठान समय से सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया है।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से पौधरोपण के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए उन विभागों को जिनके लक्ष्य में वृद्धि हुई है, उन्हें संशोधित लक्ष्य के अनुसार वृक्षारोपण की तैयारी हेतु आज ही कार्ययोजना बनाते हुए लक्ष्य को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों से पेड़ों की उठान की जानकारी लेते हुए जितने पेड़ों की उठान अभी शेष है, उनकी शीघ्र उठान कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने 09 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतवार, नगर निकायवार रोपित की गयी पौध का एक-एक घण्टे के अंतराल पर स्थलवार संकलित सूचना खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।
मुख्य विकास अधिकारी ने रोपित पौधों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग कराये जाने एवं हरितिमा एप पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्ववित्तपोषित व अशासकीय महाविद्यालयों से समन्वय करते हुए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराये जाने लिए कहा है। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों में छात्रों के द्वारा पौधरोपित कराये जाने के साथ ही उसकी देखभाल के लिए उसी छात्र को नामित करने एवं उसकी नेमप्लेट भी लगवाये जाने के लिए कहा है। माध्यमिक विद्यालयों में पाठयेत्त्तर गतिविधि के तहत छात्रों को पौधरोपण हेतु प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने सभी अधिकारियों से वृक्षारोपण महाअभियान के तहत वृक्षारोपण हेतु एक मुख्यस्थल चिन्हित करते हुए वहां पर ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कराये जाने एवं वहां पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी कराने के लिए कहा है। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से नहरों एवं वाटर बाडीज के किनारे वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी अरविंद कुमार यादव के द्वारा बताया गया कि प्रदेश में वृक्षारोपण महाअभियान-2025 के तहत पूरे प्रदेश में 09 जुलाई को 37 करोड़ पौधरोपण किए जाने के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के वृक्षारोपण हेतु आवंटित लक्ष्य 73, 15, 160 में वृद्धि करते हुए लक्ष्य को 77, 71, 700 कर दिया गया है जिससे कई विभागों के लक्ष्य में वृद्धि हो गयी है। उन्होंने सभी विभागों को उनके नए लक्ष्य से अवगत कराते हुए बताया कि इस बार सम्पूर्ण लक्ष्य को 09 जुलाई को एक साथ पूर्ण किया जायेगा एवं वृक्षारोपण की जिओ टैगिंग करते हुए उसे हरितिमा एप पर अपलोड किया जायेगा एवं लोगो के द्वारा ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत रोपित पौधो के साथ सेल्फी लेकर ‘‘मेरी लाइफ पोर्टल’’ पर भी अपलोड़ किया जाना है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण महाअभियान की प्रत्येक घण्टे के प्रगति सूचना की रिपोर्टिग 09 जुलाई को सुबह 06ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक की जायेगी। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को इस कार्य को विभागीय जिम्मेदारी के रूप में नहीं बल्कि महोत्सव के रूप में मनाते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगो को वृक्षारोपण हेतु जागरूक करते हुए वृक्षारोपण कराये जाने के लिए कहा है।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments